Post पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं नागरिकों के लिए एक मूलभूत विकल्प है जिसके तहत अब आप प्रतिदिन केवल ₹100 की राशि बचाकर 5 वर्षीय अवधि में 2,14,097 का गारंटीड रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में जो की में मुक्त निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके पोस्ट ऑफिस के कल्याणकारी योजना की जानकारी संक्षिप्त में बताने वाले हैं।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की बैंक एवं पोस्ट ऑफिस के द्वारा संचालित करी जा रही (Recurring Deposit – RD) एक गुल्लक स्कीम है जिसमें नागरिकों को नियमित रूप से हर महीने एक राशि निवेश करनी होगी जहां गुल्लक में सिर्फ बचत होती है तो वही आपको (Recurring Deposit – RD) योजना के साथ ब्याज एवं अतिरिक्त बेनिफिट भी दिए जाते हैं यह योजना उन नागरिकों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं जो छोटी बचत करके बाद रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं।
Post Office RD
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की आरडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो बता दे की केवल 5 वर्षों तक नियमित रूप से आपको अपने निवेश को जारी रखना होगा प्रतिदिन ₹100 इन्वेस्ट करके आप इस योजना से अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं बता दे की 5 वर्ष मैच्योरिटी में 5 वर्षों में ₹2,14,097 तक की राशि प्राप्त होती है आईए जानते हैं निवेश की गणना और जानकारियां।
पोस्ट ऑफिस आरडी में ₹2,14,097 कैसे जुड़ते हैं
अगर किसी व्यक्ति के द्वारा पोस्ट ऑफिस की इस योजना में प्रतिदिन ₹100 बचत किए जाते हैं तो हर महीने ₹3000 की राशि बचत होगी इस प्रकार पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आपके द्वारा हर महीने लगभग ₹3000 का निवेश पूरा होगा और 1 साल में यह राशि ₹36000 की हो जाती है 5 वर्षों की अवधि में गुणा किया जाए तो आपके द्वारा निवेश की राशि 180000 हो जाएगी।
वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस की इस योजना के साथ आपके निवेश करने पर 6.7% का ब्याज मिल रहा है इसके अनुसार गणना की जाए तो 5 वर्ष की मैच्योरिटी में 34,097 का ब्याज प्राप्त होगा और मैच्योरिटी पूर्ण होने पर कुल राशि 2,14,097 की राशि प्राप्त होगी।
आरडी को एक्सटेंड करने का विकल्प
अगर आप चाहे तो पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 5 वर्ष के पश्चात नियमित लाभ प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको आगामी 5 वर्षों तक बढ़ाने की सुविधा मिल जाती है एक्सटेंडेड अकाउंट में वही ब्याज दर लागू होगी जिसमें खाता खोलने के साथ समय अवधि लागू की गई थी।
यदि बढ़ाए गए खाते को अगर आप तत्काल बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए मिलने वाला ब्याज समाप्त हो जाएगा पोस्ट ऑफिस की सेविंग अकाउंट की ब्याज दर वर्तमान समय में 4% तक की है उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो एक्सटेंड अकाउंट को आप दो साल 6 महीने के पश्चात बंद कर सकते हैं तो पहले 2 वर्षों के लिए 6.7% ब्याज और अगले 6 महीनों के लिए 4% ब्याज का लाभ दिया जाएगा।
आरडी को समय से पहले बंद कराने के नियम
अगर आपको तत्काल पैसों की आवश्यकता पड़ रही है तो ऐसी स्थिति में अकाउंट को 5 वर्ष से पहले भी समाप्त किया जा सकता है यह खाता बंद करने की सुविधा 3 वर्षों के उपरांत दी जाती हैं यदि आप मेजोरिटी से एक दिन पहले भी अकाउंट बंद करवाते हैं तो पोस्ट ऑफिस की इस योजना में केवल 4% का ब्याज दिया जाएगा।