Post Office NSC Scheme: 5 साल में मिलेंगे 43 लाख 47 हजार, देखिए पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Post Office NSC Scheme: फरवरी के महीने में पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना में अगर आप पैसा जमा करने का सोच रहे हैं तो केवल 60 महीना की अवधि यानी की 5 साल में पूरे 43 लाख रुपए का बड़ा रिटर्न हासिल कर सकते हैं अगर आप भी अपनी मेहनत की कमाई को सही तरीके से निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आज का हमारा यहां आर्टिकल आप सभी के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना में 18 वर्ष की आयु वाले भारत के प्रत्येक नागरिक खाता खोल सकते हैं इसके अतिरिक्त 10 वर्ष या इससे अधिक की आयु वाले बालिक बच्चों का खाता अभिभावक के द्वारा खोला जा सकता है ध्यान दें इस योजना के अंतर्गत आप सिंगल अकाउंट खुलवाने के अतिरिक्त जॉइंट अकाउंट और तीन लोग मिलकर भी जॉइंट अकाउंट संचालित कर सकते हैं।

मिनिमम इतना रुपये कर सकते हैं जमा

पोस्ट ऑफिस की इस योजना में न्यूनतम निवेश की राशि केवल ₹1000 की निर्धारित करी गई है जबकि आप ₹1000 से अधिक भी जमा कर सकते हैं इसमें अधिकतम सीमा की कोई निश्चित लिमिटेड नहीं है आप अपनी आवश्यकता और सकते मर्जी के अनुसार पैसा निवेश कर सकते हैं और बता दे की जमा राशि पर मिलने वाला रिटर्न बेहद बड़ा होता है।

5 साल में मिलेंगे 43 लाख रुपये

जमा करें5 साल के लिएब्याज की राशिमैच्योरिटी अमाउन्ट
₹1,00,0005 साल के लिए₹44,903₹1,44,903
₹3,00,0005 साल के लिए₹1,34,710₹4,34,710
₹5,00,0005 साल के लिए₹2,24,517₹7,24,517
₹8,00,0005 साल के लिए₹3,59,227₹11,59,227
₹10,00,0005 साल के लिए₹4,49,034₹14,49,034
₹15,00,0005 साल के लिए₹6,73,551₹21,73,551
₹20,00,0005 साल के लिए₹8,98,068₹28,98,068
₹30,00,0005 साल के लिए₹13,47,101₹43,47,101

इतना मिलेगा ब्याज दर

वर्तमान में फरवरी महीने के अनुसार नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना में ब्याज दर 7.70% की ऑफर करी जा रही है ध्यान दीजिए फिक्स ब्याज दर उपलब्ध कराती है एवं 100% गारंटीड रिटर्न अभी ऑफर होता है अगर आप सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं तो इस योजना का चयन कर सकते हैं बल्कि यह म्यूचुअल फंड के टहरू एसआईपी अथवा शेयर मार्केट में रिस्क से भी फ्री होती है।

ऐसे खुलवाएं NSC अकाउंट

नजदीकी पोस्ट ऑफिस बैंक में जाकर आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना के लिए खाता खोल सकते हैं हालांकि यदि आपके पास पोस्ट ऑफिस का सेविंग अकाउंट उपलब्ध है तो आप इस योजना में डायरेक्ट अकाउंट में खुलवा सकते हैं साथ ही बैंक कर्मचारियों से मिलकर आप इसकी अधिक जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।

इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत

पोस्ट ऑफिस की एनएससी स्कीम के तहत खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ मूलभूत दस्तावेज की आवश्यकता बढ़ाने वाली है जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र आदि को ले जाना अनिवार्य है साथ ही नॉमिनी में देने वाले व्यक्ति का पता आवश्यक आईडी प्रूफ उपलब्ध करवाना होगा।

निष्कर्ष

जितने भी नागरिक अपने कमाए हुए पैसे को सही तरीके से ब्याज के लिए उपयोग करना चाहते हैं एवं भविष्य को बेहतर बनाने के लिए निवेश करने का विकल्प खोज रहे हैं तो आप भी आसानी से एनएससी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं जिसमें 5 वर्ष तक निवेश करने पर 7.7% का सालाना ब्याज दर ऑफर किया जाता है।

Leave a Comment


Join WhatsApp WhatsApp Icon