PNB Fixed Deposit FD Scheme: फिक्स्ड डिपॉजिट एक ऐसा तरीका है जिसमें आप अपना पैसा बैंक में जमा करके उस पर ब्याज कमा सकते हैं यह तरीका बहुत ही सुरक्षित और फायदेमंद है पंजाब नेशनल बैंक की FD योजना आपके पैसे को बढ़ाने का एक भरोसेमंद विकल्प है।
अगर आप भी इस स्कीम के तहत 1 लाख रुपए की FD करते हैं तो इस पर निकलने वाला ब्याज और पूरी रकम कितनी होगी तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक की FD योजना से संबंधित अधिक जानकारी।
PNB की FD योजना में आप एक निश्चित समय के लिए अपना पैसा बैंक में जमा कर सकते हैं इस जाम पर आपको बैंक द्वारा जबरदस्त ब्याज देखने को मिलता है आपकी जमा राशि और समय अवधि पर निर्भर करती है आप साथ दिनों से लेकर 10 साल तक के लिए FD कर सकते हैं इसका मतलब यह है कि आप आसानी से अपने पैसे सुरक्षित FD कर कर जबरदस्त ब्याज ले सकते हैं।
PNB Fixed Deposit FD Scheme
अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत ₹100000 की FD करते हैं तो इसकी अवधि 1 साल की है जिसमें आपको बैंक द्वारा 6.50% की ब्याज दर पर ₹6,500 का ब्याज देगा इसका मतलब है।
1 साल के बाद आपको कुल ₹1,06,500 मिलेगा अगर आप FD को 5 साल तक जारी रखते हैं तो कंपाउंड ब्याज के कारण आपकी कुल रकम और बढ़ जाएगी जैसे 5 साल के बाद यह राशि करीब 1,37,000 हो सकती है।
वरिष्ठ नागरिकों को विशेष लाभ
अगर आपकी उम्र भी 60 साल से अधिक है तो पंजाब नेशनल बैंक आपको सामान्य ग्राहकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर के साथ रिटर्न देंगे उदाहरण के लिए अगर सामान्य ग्राहक को 6.50% ब्याज दर मिलता है तो वही वरिष्ठ नागरिक को 7.00% ब्याज दर देखने को मिलेगा इससे उनकी जमा राशि जल्दी बढ़ेगी।
FD पर मिलने वाला ब्याज टैक्स के दायरे में आता है अगर आपके FD से अर्जित ब्याज ₹40,000 से ज्यादा है (वरिष्ठ नागरिकों के लिए ₹50,000) तो बैंक TDS (tax deducted at source) काटता है हालांकि अगर आप फॉर्म 15G या 15H जमा करते हैं तो आप TDS से बच सकते हैं
अगर आप FD की अवधि पूरी होने से पहले पैसे निकालते हैं तो ऐसी स्थिति में बैंक द्वारा आपसे कुछ शुल्क वसूला जाएगा यह आपकी ब्याज राशि में से कटेगा इसलिए FD करने से पहले यह जरूर समझ ले आपको कितने समय के लिए पैसे निवेश करना है।
PNB FD के फायदे
पंजाब नेशनल बैंक एफडी योजना में आपका पैसा सुरक्षित रहता है और आपको उसे पैसे पर अच्छा खासा ब्याज मिलता है यह योजना उन लोगों के लिए सही है जो बिना किसी जोखिम के अपनी बचत को बढ़ाना चाहते हैं इसमें आपको पैसा निकालने की सुविधा भी मिलती है और आप अपनी जरूरत के अनुसार ब्याज को मानसिक या सालाना आधार पर ले भी सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक की फिक्स डिपाजिट योजना एक आसान और सुरक्षित निवेश है इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार निश्चित राशि बुक निवेश करके जबरदस्त रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं तो अगर आप भी अपनी बचत को बढ़ाना चाहते हैं तो पंजाब नेशनल बैंक की FD योजना आप सभी के लिए एक बेहतरीन और सुरक्षित योजना है।