Bank Of Baroda FD Scheme: जैसा कि आप सब जानते हैं भारतीय नागरिक अधिकतर फिक्स डिपाजिट योजना में अपना पैसा निवेश करते हैं फिक्स्ड डिपाजिट योजना में ग्राहक को गारंटी के साथ काफी अच्छा रिटर्न अभी ऑफर किया जाता है फिक्स डिपाजिट योजना में किसी प्रकार का जोखिम नहीं रहता और लंबे अवधि में निवेश करने का अगर आपको इच्छा विकल्प खोज रहे हैं तो FD करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
बता दे की हाल ही में भारत की सबसे समृद्ध बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए 211 दिनों की अवधि वाली फिक्स डिपाजिट योजना को प्रस्तुत किया है जिसमें आम नागरिकों को निवेश करने पर 6.25 फ़ीसदी तक ब्याज ऑफर करी जा रही है वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.85% तक ब्याज का लाभ मिलता है इस योजना के अंतर्गत केवल 200 दिनों की मैच्योरिटी में आप काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
211 दिनों की एफडी स्कीम में 4 लाख रूपये जमा
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा शुरू करी गई 211 दिनों की फिक्स्ड डिपाजिट योजना बेहद लाजवाब है जहां पर अब आप केवल 400000 रुपए को 211 दिनों के लिए निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पूर्ण होने पर आम नागरिकों को 4014600 रुपए का लाभ मिलता है वहीं वरिष्ठ नागरिकों को मैच्योरिटी पूर्ण होने पर 4 लाख 15781 रुपए एक साथ प्राप्त होते हैं।
Bank Of Baroda FD Scheme पर कितना ब्याज दे रहा है?
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा शुरू करी गई नई फिक्स्ड डिपाजिट योजना के तहत 4.25% से लेकर 7.25% तक ब्याज दिया जा रहा है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को 4.75% से लेकर 7.85% तक ब्याज का लाभ मिलता है।
यदि आप 1 वर्ष की अवधि वाली योजना में निवेश करते हैं तो आपको 6.85% तक ब्याज दिया जाता है 2 वर्ष की अवधि के लिए 7.1 5% और 3 साल से लेकर 5 साल की अवधि पर 6.8 प्रतिशत तक ब्याज का लाभ मिलता है वही 5 साल से लेकर 10 वर्ष की फिक्स्ड डिपॉजिट अवधि में 6.5% ब्याज ऑफर किया जा रहा है यदि आप 10 वर्षों से अधिक समय तक निवेश को जारी रखते हैं तो 6.25% ब्याज दर दी जाती हैं।
एफडी ब्याज दरें (संक्षिप्त विवरण)
- 7-14 दिन: आम लोग 4.25%, सीनियर 4.75%, सुपर सीनियर 4.75%
- 15-45 दिन: आम लोग 4.50%, सीनियर 5.00%, सुपर सीनियर 5.00%
- 46-90 दिन: आम लोग 5.50%, सीनियर 6.00%, सुपर सीनियर 6.00%
- 180-210 दिन: आम लोग 5.75%, सीनियर 6.25%, सुपर सीनियर 6.25%
- 211-270 दिन: आम लोग 6.25%, सीनियर 6.75%, सुपर सीनियर 6.75%
- 271 दिन – 1 साल: आम लोग 6.50%, सीनियर 7.00%, सुपर सीनियर 7.00%
- 1 साल: आम लोग 6.85%, सीनियर 7.35%, सुपर सीनियर 7.35%
- 1 साल – 400 दिन: आम लोग 7.00%, सीनियर 7.50%, सुपर सीनियर 7.60%
भारत का प्रत्येक व्यक्ति बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलकर इस योजना का लाभ ले सकता है बता दे की फिक्स डिपाजिट योजना एक सुरक्षित निवेश का विकल्प साबित होता है जहां पर आप अपनी मेहनत की कमाई निवेश करके भी काफी अच्छा रिटर्न अर्जित कर सकते हैं।
अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारक है तो अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर फिक्स डिपाजिट योजना के लिए खाता ट्रांसफर कर सकते हैं इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाए आर्टिकल में बने रहने के लिए धन्यवाद।